‘कर्नाटक के लोग अब पछता रहे हैं’, PM मोदी बोले- बेंगलुरु टैंकर हब में बदला, लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा
PM Narendra Modi Exclusive Interview: पीएम नरेंद्र मोदी ने नेटवर्क18 के एडिटर इन चीफ और मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जोशी को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कर्नाटक में कांग्रेस और बीजेपी की राजनीति को लेकर खुलकर बात की. राहुल जोशी के साथ महाराष्ट्र के एंकर और कर्नाटक के एडिटर भी इंटरव्यू में शामिल हुए. राहुल जोशी ने कहा कि ये दो स्टेट्स अहम हैं इस चुनाव में, तो हमने सोचा कि थोड़े सवाल वे भी आपसे करेंगे. पेश है इंटरव्यू का संपादित अंश.
सवाल (हरि प्रसाद- News18 कन्नड़ के संपादक). कर्नाटक में कांग्रेस ने पांच गारंटी का वादा किया था और सत्ता में आने के बाद उन्होंने उसे पूरा किया. जबकि बीजेपी वहां पिछला चुनाव हार गई. अब फिर से बीएस येदियुरप्पा और उनके बेटे की लीडरशिप पर बहुत ज्यादा फोकस है, जिससे पार्टी के अंदर भी कुछ लोग नाराज हैं. आपको क्या लगता है बीजेपी कर्नाटक में कितनी सीटें जीत सकती है?
पीएम नरेंद्र मोदी. नंबर एक, कर्नाटक के लोग पछता रहे हैं कि उन्होंने उन्हें (कांग्रेस) चुनकर इतनी बड़ी गलती की है. हमारा जन समर्थन कम नहीं हुआ है, वास्तव में यह बढ़ गया है. लेकिन, इतने कम समय में सीएम पद जैसे मुद्दे अभी भी उनके पास अनसुलझे हैं. हालांकि सीएम ने शपथ तो ले ली है लेकिन ये तय नहीं हो पाया है कि असल में वो कौन हैं. कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर डालें तो दंगे और हत्याएं हो रही हैं. आर्थिक हालात पूरी तरह से दिवालियापन की स्थिति में है. उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए हैं, ऐसा होगा तो ये मिलेगा, वो होगा तो ये मिलेगा. इसका मतलब आप जनता को धोखा दे रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हमने कहा कि हम इन लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड देंगे, तो हम उसे पूरा करेंगे, कोई बेईमानी नहीं होगी. उन्होंने किसानों की योजना रद्द कर दी, इसका कोई कारण नहीं है. बेंगलुरु को देखिए, जिसकी देश की शिक्षा को बढ़ाने में बड़ी भूमिका है. अब देखते ही देखते यह टैंकर हब में तब्दील हो गया है. और वहां एक माफिया भी शामिल है. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं…डिप्टी सीएम अपने भाई के लिए वोट मांग रहे हैं ताकि वह सीएम बन सकें, इसलिए हर कोई गेम खेल रहा है.