Haryana Election 2024: आप छोड़ रहे हाथ का साथ
जैसे-जैसे हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं हरियाणा की राजनीतिक सर गर्मियों में भी पारा बढ़ चला है। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए सोमवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी, इसके बाद हरियाणा में गठबंधन की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।
लोकसभा में विजयलक्ष्य लिए एक मंच पर आए और हाथ का साथ पकड़कर आगे बढ़ाने की कवायत दिखाने वाले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने सोमवार को पंजे से दूरी बना ली। पार्टी ने भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष अनुराग ढडा को कलायत और इंदु शर्मा को भिवानी से पार्टी ने मैदान में उतारा है। इतना ही नहीं विकास नेहरा को महम तो विजेंद्र हुड्डा को रोहतक से रणभूमि में उतर गया है।
किसको किसको मिली जगह
पार्टी ने नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कलायत से अनुराग ढडा पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंदा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समालखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गदराना समेत कुल 20 उम्मीदवारों को पहली लिस्ट में जगह दी गई है।
क्या थी विवाद की वजह
सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 10 सीटों की मांग कर रही है जबकि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को पांच सीटों की पेशकश की है। लेबोलबाब यह है कि आप जितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है उनकी संख्या को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत मजधार में है।
कांग्रेस को आपकी धमकी
5 अक्टूबर को हरियाणा में होने वाले चुनाव से पहले सीटों की घोषणा कर आम आदमी पार्टी ने सीधे-सीधे प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को चेतावनी दी है। आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनके साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने में विफल रहती है तो पार्टी आज शाम तक सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। इतना ही नहीं गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता सभी 90 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।