Congress Punjab Candidate List: कांग्रेस ने उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट की जारी, इन दो सीटों पर उतारे अपने धुरंदर

पंजाब में कांग्रेस ने दो लोकसभा सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है। होशियारपुर से यामिनी गोमर और फरीदकोट से अमरजीत कौर साहोके को मैदान में उतारा है। इससे पहले छह सीटों पर कांग्रेस ने पहले ही प्रत्‍याशियों का एलान कर दिया था।

आठ सीटों पर उम्‍मीदवार हो चुके घोषित

अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला, जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी, फतेहगढ़ साहिब से डॉ. अमर सिंह, बठिंडा से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू, संगरूर से सुखपाल सिंह खेहरा और पटियाला से डॉ. धर्मवीर गांधी को पहली लिस्‍ट में उम्‍मीदवार घोषित कर दिया गया था। वहीं दूसरी लिस्‍ट में होशियारपुर से यामिनी गोमर और फरीदकोट से अमरजीत कौर साहोके का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *