तीसरे चरण में अब तक हुआ 65.68 फीसदी मतदान; यूपी में हुई सबसे कम वोटिंग

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हुआ। जिसमें गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14 सीटें भी शामिल थीं।  

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। एक दिन पहले तक यह 64.58 फीसदी था। चुनाव आयोग ने कहा कि अब भी फील्ड लेवल मतदान अधिकारियों के पास से आंकड़े आ रहे हैं, इसलिए अंतिम आंकड़ा बदल सकता है। देश के 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 93 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान हुआ था। सर्वाधिक 85.45 फीसदी वोटिंग असम में जबकि सबसे कम 57.55 फीसदी यूपी में हुई है।

दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद
तीसरे चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना, मनसुख मांडविया पोरबंदर, पुरुषोत्तम रूपाला राजकोट, प्रह्लाद जोशी धारवाड़ और एसपी सिंह बघेल आगरा से मैदान में हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान विदिशा, दिग्विजय सिंह राजगढ़, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले बारामती से प्रत्याशी हैं।

बैतूल लोकसभा सीट के इन केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान  
इस बीच, सामने आया है कि बैतूल लोकसभा सीट की मुलताई विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से 6 बजे के बीच होगा। बता दें, मंगलवार रात ईवीएम व चुनाव कर्मियों को लेकर बैतूल लौट रही एक बस में आग लग गई थी। हादसे में कर्मचारी सुरक्षित बच गए, लेकिन कुछ ईवीएम जल गईं। इसलिए संबंधित बूथों पर पुन: मतदान कराया जाएगा। बैतूल के मुलताई में पोलिंग स्टेशन क्रमांक 275, 276, 279, 280 पर फिर से वोट पड़ेंगे।

चार ईवीएम जली थीं
तीसरे चरण के मतदान के बाद 7 मई की रात को ईवीएम समेत मतदान सामग्री लेकर लौट रही पोलिंग टीम की बस में आग लग गई थी। इसमें चार ईवीएम जल गई थीं। इन मशीनों को सील कर दिया गया। इस घटना की रिपोर्ट बैतूल कलेक्टर ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को भेजी थी, उन्होंने रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी थी। इसके बाद पुनर्मतदान को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *